झांसी में दीवार गिरने से 15 मजदूर दबे, 5 की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है. यहां दीवार गिरने के कारण 15 मजदूर दब गए. इन 15 में से 5 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है. यहां दीवार गिरने के कारण 15 मजदूर दब गए. इन 15 में से 5 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
झांसी में दीवार गिरने से 15 मजदूर दबे, 5 की हुई मौत

घायलों का अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया( Photo Credit : News State)

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है. यहां दीवार गिरने के कारण 15 मजदूर दब गए. इन 15 में से 5 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. वहीं कई दूसरे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुरा गांव में एक दीवार का निर्माण हो रहा था. स्टोन क्रशर की दीवार पर कुछ मजदूर प्लास्टर कर रहे थे. तभी ये हादसा हुआ. मौके पर राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है. 5 घायल मजदूरों को इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम शिव सहाय अवस्थी और एसएसपी ओपी सिंह मौके पर पहुंचे हैं.

Advertisment

इस हादसे के बाद कैलाश क्रेशर सवालों के घेरे में आ गया है. आरोप है कि क्रेशर की दीवार बनाने वाले मजदूरों का न तो कोई रजिस्ट्रेशन था और न ही उन्हें सुरक्षा के कोई इंतजाम मुहैया कराए गए थे. बिना किसी सुरक्षा के ही मजदूरों से काम कराया जा रहा था. इस हादसे के बाद स्टोन क्रेशर के मालिक भी सवालों के घेरे में हैं. इस मामले में प्रशासन की भी लापरवाही देखने को मिल रही है.

CM ने जताया दुख

इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है. साथ ही घायलों को हर संभव मदद दिलाने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना में घायलों का समुचित इलाज किया जाए और पीड़ितों को जरूरी आर्थिक मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए. सीएम ने हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना की है.

Source :

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment