विवेक तिवारी हत्याकांड: कल्पना तिवारी को यूपी सरकार ने बनाया OSD

मरहूम विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी को अब से करीब एक घण्टे बाद नगर निगम में OSD के पद पर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

मरहूम विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी को अब से करीब एक घण्टे बाद नगर निगम में OSD के पद पर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
विवेक तिवारी हत्याकांड: कल्पना तिवारी को यूपी सरकार ने बनाया OSD

विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी, प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ में आधी रात को पुलिस की गोली से जान गंवाने वाले विवेक तिवारी मामले की पुलिस तफ्तीश कर रही है. दूसरी ओर, मरहूम विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी को नगर निगम में OSD के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया. गुरुवार को यूपी सरकार के मंत्री आशुतोष टण्डन, मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक नीरज बोरा और नगर आयुक्त कल्पना तिवारी के घर पहुंचे. प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी भी कल्पना तिवारी के घर गए. कल्पना तिवारी को नगर निगम में OSD के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया. उनकी सैलरी हर महीने 1 लाख रुपये तक होगी.

Advertisment

बता दें कि सरकार ने मददस्वरूप कल्पना को यह पद देने की घोषणा की थी.

पढ़ें- लखनऊ एनकाउंटर: विवेक तिवारी हत्याकांड की कहानी, जानिए इकलौती चश्मदीद की ज़ुबानी

इस मामले की सीबीआई जाँच की मांग के लिए हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल याचिका को ख़ारिज कर दिया गया. याचिका शमशेर यादव जगराना ने दायर की थी.

विवेक तिवारी हत्याकांड में अब तक दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है. पहली एफआईआर मामले की एकमात्र चश्मदीद सना ने दर्ज कराइ थी, जिसमे किसी को नामजद नहीं किया गया था. दूसरी एफआईआर विवेक तिवारी की पत्नी की तरफ से दर्ज कराई गई थी, जिसमें दोनों सिपाहियों को नामजद किया गया. वहीं गिरफ्तार होने से पहले गोमतीनगर थाने में प्रशांत चौधरी और उसकी पत्नी आरोप लगा रहे थे कि उनकी शिकायत को पुलिस दर्ज नहीं कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Lucknow Uttar Pradesh लखनऊ हाई कोर्ट nagar nigam यूपी पुलिस नगर निगम Help मदद ओएसडी OSD Vivek Tiwari Kalpna कल्पना
      
Advertisment