यूपी: विश्व हिंदू परिषद पर छात्र-छात्रा से अभद्रता का आरोप

इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिलने एवं छात्र-छात्रा के बालिग होने के कारण पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
यूपी: विश्व हिंदू परिषद पर छात्र-छात्रा से अभद्रता का आरोप

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कार्यकर्ताओं ने दो अलग-अलग धर्मों को मानने वाले एक जोड़े के साथ कथित तौर पर अभद्रता की। इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिलने एवं छात्र-छात्रा के बालिग होने के कारण पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया।

Advertisment

रविवार को हुई इस घटना के संबंध में मेडिकल थाना पुलिस का कहना है कि छात्र किठौर और छात्रा हापुड़ की रहने वाली है। छात्र जागृति विहार में किराये के कमरे में रहता है जबकि छात्रा मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में रहती है। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे दोस्त हैं। छात्रा ने बताया कि वह अध्ययन करने के लिए अपने दोस्त के कमरे पर आई थी। दोनों पढ़ाई कर रहे थे तभी विहिप कार्यकर्ताओं ने आकर उनसे अभद्रता की।

और पढ़ें- CIA ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को बताया 'धार्मिक आतंकी संगठन'

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिविल लाइन) रामअर्ज के अनुसार विहित कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस छात्र-छात्रा को थाने लायी। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर छात्रा ने अपनी मर्जी से कमरे पर आकर अध्ययन करने की बात कही। दोनों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। परिजन भी कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे।

वहीं, विहिप प्रांत कार्यालय प्रमुख मनीष ने आरोप लगाया कि पढ़ाई की आड़ में यहां गलत धंधा हो रहा था। जिसको कमरा किराये पर दिया गया था उसका पहचानपत्र मकान मालिक के पास नहीं था। उन्होंने पुलिस के एंटी रोमियो अभियान पर भी सवाल उठाए।

Source : PTI

Religion Bajrang Dal World Factbook Vishwa Hindu Parishad RSS meerut VHP
      
Advertisment