logo-image

बांदा: मुकदमा दर्ज होने पर विहिप, सपा में उबाल, एक दूसरे पर लगाए ये आरोप

उत्तर प्रदेश में बांदा शहर में मीट की कथित अवैध दुकानों को हटाए जाने को लेकर शुक्रवार को हुए बवाल में पुलिस द्वारा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने से दोनों पक्षों में उबाल आ गया है.

Updated on: 21 Jul 2019, 05:54 PM

highlights

  • विहिप के दस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है
  • सपा सांसद ने कहा कि निर्दोष पर अत्याचार नहीं होने देंगे
  • सपा जिलाध्यक्ष ने डीआईजी से की मुलाकात

बांदा:

उत्तर प्रदेश में बांदा शहर में मीट की कथित अवैध दुकानों को हटाए जाने को लेकर शुक्रवार को हुए बवाल में पुलिस द्वारा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने से दोनों पक्षों में उबाल आ गया है. विहिप जहां पुलिस पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगा रही है, वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) इसे पीड़ितों का उत्पीड़न बता रही है.

नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने बताया, "शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कुछ कार्यकतार्ओं के बांदा शहर में मीट की दुकानें जबरन बन्द कराने का विरोध कर हाथीखाना मुहल्ले के कुछ मुस्लिम वर्ग के लोग सड़क पर उतर आये थे."

यह भी पढ़ें- UP के स्कूलों में बच्चों को विटामिन 'डी' के लिए धूप में बैठाया जाएगा, जानिए क्यों

उन्होंने बताया कि इस मामले में विहिप के दस कार्यकतार्ओं और मुस्लिम वर्ग के छह लोगों को नामजद करते हुए दोनों पक्षों के करीब चालीस अज्ञात लोगों के खिलाफ एक पुलिस अधिकारी की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल अभी किसी गिरफ्तारी नहीं हुई.

पुलिस की इस कार्रवाई पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने अलग-अलग विरोध जताया है.

यह भी पढ़ें- बागपत: कांग्रेस नेता के बेटे की गुंडई, नेशनल लेवल के शूटर को पीटा

विहिप के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने कहा, "विहिप कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ जाकर मीट की अवैध दुकानें बंद करवाई थीं. अगर ऐसा करना गैर कानूनी है तो साथ चल रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. पुलिस मुस्लिम तुष्टीकरण करने में जुटी हुई है, जिसे हिंदूवादी संगठन बर्दाश्त नहीं करेंगे."

यह भी पढ़ें- सोनभद्र के पीड़ित परिवारों का सीएम योगी ने बढ़ाया मुआवजा, 5 लाख को 18 लाख किया

वहीं, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी और सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद की अगुआई में सपा नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को डीआईजी बांदा से भेंट कर आरोप लगाया कि 'पुलिस की मौजूदगी में हिन्दू संगठनों के कथित कार्यकर्ताओं ने मुस्लिमों को आतंकित करने का कुत्सित प्रयास किया है, इससे कुछ देर के लिए शहर का अमनचैन खराब हुआ था. अब पुलिस पीड़ितों को भी मुल्जिम बनाकर उत्पीड़न कर रही है.

यह भी पढ़ें- सोनभद्र की घटना के लिये कांग्रेस और सपा नेता जिम्मेदार, रहें कार्रवाई के लिये तैयार : योगी

उन्होंने कहा कि 'सबसे पहले उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो, जिनकी मौजूदगी में विहिप कार्यकर्ताओं ने हाथीखाना बस्ती का माहौल खराब करने का काम किया है.' सपा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि 'अगर किसी निर्दोष की गिरफ्तारी होती है तो सपा बड़ा आंदोलन करेगी.'