आजाद भारत की धधकती ज्वाला चंद्रशेखर आजाद, शहादत और संकल्प ने कायम की मिसाल
बिहार: नालंदा के हरनौत थाने में दरोगा ने की आत्महत्या, राजद ने उठाए सवाल, जांच की मांग
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर मुख्य वार्ता संपन्न : विक्रम दोराईस्वामी
सरकार के किए कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे : दिलीप जायसवाल
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
भाजपा नेता सतपाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले- हाशिए पर पहुंच गई है पार्टी
ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामले चिंताजनक और हृदयविदारक: नवीन पटनायक
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की टाइमलाइन रिपोर्ट, पल-पल बदला घटनाक्रम
अब भारतीय एयरस्पेस में 23 अगस्त तक नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी विमान, केंद्र सरकार ने बढ़ाया प्रतिबंध

विकास दुबे के कैशियर जय बाजपेयी की 40 करोड़ की संपत्ति सील

विकास दुबे के कैशियर जय बाजपेयी की अवैध चल-अचल संपत्ति को आज मजिस्ट्रेट की अगुवाई में सील कर दिया गया.

विकास दुबे के कैशियर जय बाजपेयी की अवैध चल-अचल संपत्ति को आज मजिस्ट्रेट की अगुवाई में सील कर दिया गया.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
जय वाजपेयी विकास दुबे के साथ

जय वाजपेयी विकास दुबे के साथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

विकास दुबे के कैशियर जय बाजपेयी की अवैध चल-अचल संपत्ति को आज मजिस्ट्रेट की अगुवाई में सील कर दिया गया. जय की करीब 11 संप्तियों जिनकी कीमत करीब 40 करोड़ बताई जा रही है. उसको सील करने की प्रक्रिया पूरी की गयी है. इस दौरान परिवार में खासा गुस्सा दिखा. जय बाजपेयी के परिवार ने न्यूज़ स्टेट से EXCLUSIVE बातचीत में सभी आरोपों को निराधार बताया.

Advertisment

ये हैं बिकरू नरसंहार के मुख्य कारण

वहीं कुछ दिन पहले चित्रकूट से गिरफ्तार किए गए विकास दुबे का सहयोगी बाल गोविंद दुबे ने स्वीकार किया कि वह और उसका दामाद विनीत 3 जुलाई को हुए बिकरू नरसंहार के मुख्य कारण थे. इस हत्याकांड में आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे. बाल गोविंद दुबे ने एसटीएफ को बताया कि विकास दुबे के खिलाफ शिकायत करने वाले राहुल तिवारी का उसके दामाद विनीत के साथ संपत्ति का झगड़ा चल रहा था. इसी एफआईआर पर बिकरू पुलिस छापेमारी करने गई थी और उसने विकास दुबे के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों पर हमला किया था. एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संपत्ति को लेकर विवाद के अलावा इस साल अप्रैल में बाल गोविंद के दामाद की बहन के साथ कथित तौर पर भागकर शादी के बाद से राहुल के साथ उनका विवाद बढ़ गया.

राहुल ने विनीत की भैंस को अवैध रूप से बेच दिया था

इसके अलावा उसने पुलिस को बताया कि राहुल ने विनीत की भैंस को अवैध रूप से बेच दिया था जिसे लेकर चौबेपुर पुलिस स्टेशन में एक अलग मामला दर्ज किया गया था. एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि जुलाई की घटना से दो दिन पहले पुलिस ने राहुल को हिरासत में लिया था और पूछताछ के लिए उसे बाल गोविंद के घर ले गई थी. इस दौरान विकास दुबे और उसके पांच सहयोगी भी मौजूद थे. तब विकास ने जेल में बंद चौबेपुर के थानेदार विनय तिवारी के मोबाइल फोन को छीन लिया और राहुल तिवारी की पिटाई कर दी। पुलिस ने जल्दबाजी में राहुल को थाने से भगा दिया.

Source : News Nation Bureau

कानपुर Vikas Dubey विकास दुबे Kanpur encounterer Jai Bajpayee जय बाजपेयी
      
Advertisment