Banke Bihari Temple: बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. अब मंदिर की चल और अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा 15 दिनों के भीतर समिति के सामने रखा जाएगा.
Banke Bihari Temple: वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ने बड़ा फैसला लिया है. अब यहां किसी भी तरह के वीआईपी दर्शन नहीं होंगे. मंदिर प्रशासन ने वीआईपी पर्ची सिस्टम और वीआईपी कटघरा हटाने की घोषणा कर दी है. यह निर्णय आम श्रद्धालुओं को राहत देने वाला माना जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से इस पर विवाद और विरोध उठता रहा था.
- दर्शन का समय बढ़ा, भक्तों को मिलेगा ज्यादा अवसर
- बढ़ती भीड़ को देखते हुए कमेटी ने दर्शन का समय भी बढ़ा दिया है.
- गर्मी में सुबह 5:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम 4:15 से रात 9:30 बजे तक भक्त दर्शन कर सकेंगे.
- सर्दियों में सुबह 5:15 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और शाम 4:00 से रात 9:00 बजे तक दर्शन होंगे.
- आरती का समय पूर्व निर्धारित रहेगा. इस बदलाव से अब भक्तों को भीड़ के दबाव से बचते हुए आसानी से ठाकुर जी के दर्शन करने का अवसर मिलेगा.
लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा भी मिलेगी
कमेटी ने भक्तों की सुविधा के लिए लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने का निर्णय भी लिया है. इसके जरिए जो लोग मंदिर नहीं आ सकते, वे भी ठाकुर जी के दर्शन कर सकेंगे. साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे समानता की दिशा में अहम कदम बताया है.
मंदिर की संपत्ति का ब्योरा भी आएगा सामने
बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. अब मंदिर की चल और अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा 15 दिनों के भीतर समिति के सामने रखा जाएगा. माना जा रहा है कि इससे मंदिर की पारदर्शिता और प्रबंधन पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा.
आम भक्तों को मिली राहत
अब तक वीआईपी दर्शन की वजह से आम श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ता था और कई बार असंतोष की स्थिति भी बनती थी. लेकिन अब यह व्यवस्था पूरी तरह खत्म कर दी गई है. भक्तों का कहना है कि भगवान सबके लिए समान हैं, चाहे कोई साधारण हो या वीआईपी.
वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर देश-दुनिया से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. सुप्रीम कोर्ट कमेटी का यह फैसला मंदिर में समानता, पारदर्शिता और भक्तों की सुविधा को सुनिश्चित करेगा. अब हर भक्त ठाकुर जी की एक झलक पाने के लिए बिना किसी भेदभाव के दर्शन कर सकेगा.
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा से 'श्री बांके बिहारी मंदिर न्यास' को मंजूरी मिलने पर नेताओं की आई प्रतिक्रिया