/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/21/66-Allhabad.jpg)
इलाहाबाद आगजनी
इलाहाबाद शहर के तेलियरगंज इलाके में रोजवेड बस से कुचलकर एक छात्रा की मौत हो गई। गौरतलब है कि टीबी कालोनी की मोनिका (17) कोचिंग से अपने घर लौट रही थी जिस समय तेजी से आ रही एक रोडवेज बस से कुचलकर उसकी मौत हो गयी।
Uttar Pradesh: Roadways bus set on fire by locals after bus ran over a girl in Allahabad pic.twitter.com/UX4nID3Zaq
— ANI UP (@ANINewsUP) November 21, 2016
इस घटना के बाद गुस्साएं लोगों नें लखनऊ-इलाहाबाद हाइवे को जाम कर दिया। हाईवे को खाली कराने के लिए आये पुलिसवालों के प्रयास से लोगों में गुस्सा ज्यादा भड़क गया। इसके बाद गुस्साएं लोगों ने तीन बसों समेत अन्य की वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हालात को काबू करने पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया। जिसके कारण पीएसी और आरएएफ को भी बुलाना पड़ गया।
करीब एक घंटे बाद जब पीएसी पहुंची तो एसएसपी की अगुवाई में पुलिस ने हवाई फाय¨रग की। जिसके बाद उपद्रवी भागे, हालांकि पथराव जारी था।