छात्रा की मौत पर इलाहाबाद पुलिस पर पथराव, बसों को फूंका

इलाहाबाद शहर के तेलियरगंज इलाके में रोजवेड बस से कुचलकर एक छात्रा की मौत हो गई।

इलाहाबाद शहर के तेलियरगंज इलाके में रोजवेड बस से कुचलकर एक छात्रा की मौत हो गई।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
छात्रा की मौत पर इलाहाबाद पुलिस पर पथराव, बसों को फूंका

इलाहाबाद आगजनी

इलाहाबाद शहर के तेलियरगंज इलाके में रोजवेड बस से कुचलकर एक छात्रा की मौत हो गई। गौरतलब है कि टीबी कालोनी की मोनिका (17) कोचिंग से अपने घर लौट रही थी जिस समय तेजी से आ रही एक रोडवेज बस से कुचलकर उसकी मौत हो गयी।

Advertisment

इस घटना के बाद गुस्साएं लोगों नें लखनऊ-इलाहाबाद हाइवे को जाम कर दिया। हाईवे को खाली कराने के लिए आये पुलिसवालों के प्रयास से लोगों में गुस्सा ज्यादा भड़क गया। इसके बाद गुस्साएं लोगों ने तीन बसों समेत अन्य की वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हालात को काबू करने पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया। जिसके कारण पीएसी और आरएएफ को भी बुलाना पड़ गया।

करीब एक घंटे बाद जब पीएसी पहुंची तो एसएसपी की अगुवाई में पुलिस ने हवाई फाय¨रग की। जिसके बाद उपद्रवी भागे, हालांकि पथराव जारी था।

Road Accident
Advertisment