/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/03/ghaziabad-police-35.jpg)
ghaziabad police( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर)
गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके का एक तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ दबंग अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति दो लोगों के साथ मारपीट और सेक्सुअल एसॉल्ट की वारदात करते साफ दिखाई दे रहे हैं. मामला थाना टीला मोड़ इलाके का है. वीडियो में आ रही आवाजों और तस्वीरों से साफ जाहिर हो रहा है की किस तरह से दो युवकों को बंधक बनाकर उन्हें भद्दी भद्दी भाषा में गाली देकर, दबंगो द्वारा पीटा जा रहा है और कुछ चोरी का इल्जाम भी लगाया जा रहा है. चोरी के इल्जाम कि तालिबानी सजा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में युवक किसी प्रधान जी नाम के व्यक्ति से बार-बार अपने आप को माफ कर देने की गुहार लगा रहा है. वहीं दबंग अपराधिक प्रवृत्ति के युवक बेल्ट और लात घुसो से पीड़ित युवको को पीटते नजर आ रहे हैं. वहीं एक वीडियो में दबंग अपराधिक प्रवृत्ति के युवक शराब की एक बोतल को पीड़ित के युवक की प्राइवेट पार्ट में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित बार बार उसे छोड़ देने की गुहार लगा रहा है और खुद को निर्दोष बता रहा है, लेकिन आरोपी कानून को हाथ मे लेकर पीड़ित को थर्ड डिग्री टॉर्चर दे चोरी के किसी मामले में पूछताछ करते नजर रहे हैं.
मामला बीती 31 तारीख का बताया जा रहा है वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस की हरकत में आई है और पूरे मामले में पीड़ित के परिवार से शिकायत लेकर पुलिस मामला दर्ज कर रही है. पुलिस के अनुसार चोरी के आरोप में युवक को पीटा जा रहा था. अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
वहीं घटना से जुड़े वायरल वीडियो पीड़ित युवको के परिवार को भी मिले हैं. जिनके बाद पीड़ित युवको के परिवार के पैरों तले जमीन निकल गयी. पीड़ित युवको का परिवार गाजियाबाद के टीला मोड़ थाने पर पहुचा हैं और पूरे मामले में शिकायत पुलिस को दी है. पीड़ितों के भाई और पारिवारिक जनों के अनुसार पीड़ित युवको के नाम इरफान और इमरान हैं. आरोप है कि घटना के बाद से पीड़ित युवको का कोई पता, उनके परिवार को नही है. उनके अनुसार वायरल वीडियो बहुत डराने वाले हैं. पीड़ित युवक बीती 30 मई को घर से ऑफिस के लिए निकले थे. और घटना के बाद से उनकी कोई जानकारी परिवार को नही मिली है.
Source : News Nation Bureau