उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। पुलिस सुधार में बड़े बदलाव के नारों के साथ सत्ता में आये आदित्यनाथ गुरुवार को लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली पहुंचे।
योगी ने थाने का निरीक्षण किया। परिसर में मौजूद महिला थाना, क्राइम ब्रांच, साइबर सेल, साफ-सफाई और कामकाज का जायजा लिया। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की आहट पहले से ही था। IG, DIG, SSP पहले से ही थाने में मौजूद थे। वहीं थोड़ी देर बाद डीजीपी जावीद अहमद भी पहुंचे।
और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के फरमान का असर, मंत्री खुद ही लगाने लगे ऑफिस में झाड़ू
मुख्यमंत्री बुधवार को लखनऊ के शास्त्री भवन (एनेक्सी) पहुंचे थे। जहां वह साफ सफाई देखकर भड़क गये थे। जिसके बाद उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों, चिकित्सालयों और शिक्षण संस्थानों में पान, गुटखा, तंबाकू, पान-मसाले पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया है।
और पढ़ें: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का फरमान, सभी मंत्री सुबह 9:30 बजे पहुंचे ऑफिस
Source : News Nation Bureau