हाथरस के सदर कोतवाली इलाके से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां एक गाड़ी में जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, यहां एक गाड़ी में गैस भरी जा रही थी। तभी सिलेंडर में आग लग गई, जिसने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पहले की बाजार में मौजूद लोग संभल पाते, अचानक गाड़ी में धमाका हो गया।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे गाड़ी में पहले आग लगी, फिर जोरदार धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में अवैध रूप से गैस भरी जा रही थी। हादसे में कई दुकानों में आग लग गई। इस हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन बड़ा सवाल प्रशासन की मुस्तैदी पर उठता है।
Source : News Nation Bureau