/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/16/lavesh-93.jpg)
लवलेश तिवारी, अतीक हत्याकांड का आरोपी( Photo Credit : सोशल मीडिया)
Lovelesh Tiwari Viral Video: गैंगस्टर और माफिया अतीक-अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस अलर्ट मोड में है. प्रयागराज में धारा 144 लागू है. यहां पर इंटरनेट सेवा अभी तक ठप है. वहीं, तीनों आरोपियों के खिलाफ कई धारों के तहत मामला दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. इस बीच एक आरोपी लवलेश तिवारी का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इन तीनों आरोपियों पर धारा 302, धारा 307, आर्म्स एक्ट की धारा 3, आर्म्स एक्ट की धारा 7, आर्म्स एक्ट की धारा 25, आर्म्स एक्ट की धारा 27 और आपराधिक कानून संसोधन की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
अतीक-अशरफ हत्याकांड में शामिल लवलेश तिवारी का आखिरी रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने एक दोस्त के साथ नजर आ रहा है. लवलेश ने अपनी फेसबुक पेज पर रील पोस्ट किया है. इसमें एक म्युजिक बज रहा है. जिसमें हम 'जंगल में शेर, बागों में मोर' सॉन्ग गाया जा रहा है. यह म्युजिक सभी को हैरान कर रहा है. वहीं, कुछ यूजर्स लवलेश को बब्बर शेर कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें:अतीक और अशरफ ही हत्या के बाद पत्रकारों की सुरक्षा पर उठे सवाल, जानें क्या बन सकते हैं नियम
यूजर्स बता रहे बब्बर शेर
लवलेश तिवारी की फेसबुक प्रोफाइल पर अपना नाम महाराज लवलेश तिवारी (चूचू)लिखा है. उसके कुल एक हजार पांच सौ 39 फ्रेंड हैं. फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड रील्स में 'जंगल में शेर, बागों में मोर' है का बैकग्राउंड म्युजिक चल रहा है. इस रील्स पर यूजर्स कमेंट्स भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'बिल्कुल भाई आप शेर नहीं बब्बर शेर हो.' एक अन्य ने कमेंट कर लिखा 'खेला कर दिया आपने.' अगले ने लिखा 'श्री प्रकाश शुक्ला आ गया दूसरा, जय दादा परशुराम'.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us