/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/30/birthday-75.jpg)
बच्चे की जन्मदिन पर पहुंची डायल 112( Photo Credit : ट्विटर)
संकट की इस घड़ी में डायल 112 (Dial 112) उत्तर प्रदेश लोगों के बीच वरदान बनकर सामने आई है. कहीं जरूरतमंदों का पेट भर रहे हैं, तो कहीं जिंदगी मौत से लड़ रहे बीमारों को हनुमान बनकर संजीवनी पहुंचा रही है. जरूरतमंदों को खून दे रही है. डायल 112 उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) लोगों की हर कदम का साथी बन गए हैं. निराशा के इस दौर में एक उम्मीद की किरण बनकर डायल 112 उत्तर प्रदेश उभरी है. इसी बीच एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. एक मां की पुकार पर बच्चे का जन्मदिन मनाने डायल 112 आई.
यह भी पढ़ें- पुजारी की मौत के बाद मुसलमानों ने अर्थी तैयार की, कंधा दिया और राम नाम सत्य है कहा
हर समस्या का समाधान है यूपी पुलिस
आज इस संकट की घड़ी में @112UttarPradesh कहीं #जरूरतमंदो को भोजन तो कई जिंदगी मौत से लड़ रहे बीमार को हनुमान बनकर #संजीवनी पहुंचा रही है, जरूरतमंदों को खून दे रही है।
— विपिन कुमार शुक्ला | Vipin Kumar Shukla (@SrVipinShukla) April 29, 2020
निराशा के इस दौर में एक उम्मीद की किरण बनकर उभरी है 112...
एक #माँ की #पुकार पर #जन्मदिन मनाने देखो आई है 112 pic.twitter.com/iAOde32Tod
डायल 112 के सभी जवान बच्चे के जन्मदिन पर गुब्बारा-केक लेकर पहुंचे. सभी ने एक सुर में हैप्पी बर्थडे कहा. बच्चे खुशी से झूम उठे. संकट के इस घड़ी में लोगों के होठों पर मुस्कान बनकर सामने आई. पुलिस की इस दरियादिली का हर कोई तारीफ कर रहे हैं. पुलिस की जो छवि लोगों के बीच बनी थी, उसे इस संकट की घड़ी में तोड़ दिया है. पुलिस के इस सराहनीय कार्य को हर कोई सैल्यूट कर रहे हैं. कहीं से फोन आता है कि मेरे पास राशन नहीं है, तो उसे तुरंत मुहैया कराया जाता है. हर समस्या का समाधान है यूपी पुलिस.