वीडियो कांफ्रेंस से होगी अयोध्या में ढांचा ढहाये जाने के मामले की सुनवाई

सीबीआई की विशेष अदालत (अयोध्या प्रकरण) ने शुक्रवार को तय किया कि अयोध्या (Ayodhya) में ढांचा ढहाये जाने के मामले में आगे की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जारी रहेगी.

सीबीआई की विशेष अदालत (अयोध्या प्रकरण) ने शुक्रवार को तय किया कि अयोध्या (Ayodhya) में ढांचा ढहाये जाने के मामले में आगे की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जारी रहेगी.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
babri masjid

वीडियो कांफ्रेंस से होगी अयोध्या में ढांचा ढहाये जाने के मामले की सुनव( Photo Credit : फाइल फोटो)

सीबीआई की विशेष अदालत (अयोध्या प्रकरण) ने शुक्रवार को तय किया कि अयोध्या (Ayodhya) में ढांचा ढहाये जाने के मामले में आगे की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जारी रहेगी. इस मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, विहिप नेता चंपत राय बंसल और अन्य लोगों के नाम हैं. उच्चतम न्यायालय ने आठ मई को विशेष अदालत को निर्देश दिया था कि वह मुकदमे की कार्यवाही 31 अगस्त तक पूरी कर ले.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कोलकाता के निजी अस्पतालों से मणिपुर की 185 नर्सों ने छोड़ी नौकरी, बोलीं जिंदा रहे तो करे लेंगे नौकरी

इससे पहले मुकदमे की कार्यवाही 20 अप्रैल को संपन्न होनी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते अदालतें बंद होने के कारण ऐसा नहीं हो सका. अदालत ने सीबीआई की ओर से पेश अभियोजन पक्ष के सभी गवाहों के बयान दर्ज कर लिये हैं. अब आरोपियों को यह सूचित किया जाना है कि उनके खिलाफ क्या साक्ष्य पेश हुए. इस बीच बचाव पक्ष ने शुक्रवार को अर्जी लगायी कि वह अभियोजन पक्ष के तीन गवाहों से जिरह करना चाहता है.

यह भी पढ़ेंः सड़क हादसे में 20 मजदूरों की मौत, कई अन्य घायल

अर्जी पर विशेष न्यायाधीश एस के यादव ने बचाव पक्ष से कहा कि वह सवालों की सूची सौंपे, जो वह अभियोजन पक्ष के गवाहों से करना चाहता है. अदालत मामले की अगली सुनवाई 18 मई को करेगी. अयोध्या पुलिस में दर्ज दो प्राथमिकी के परिप्रेक्ष्य में 1992 में विवादित ढांचा ढहाये जाने के संबंध में लखनऊ की अदालत में मुकदमा चल रहा है.

Source : Bhasha

Ayodhya Hearing video conference
      
Advertisment