/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/13/up-police-80.jpg)
प्रशांत कुमार, ADG, लॉ एंड ऑर्डर( Photo Credit : Social Media)
Asad Ahmed Encounter: असद अहमद के एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस की . उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर के ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि 'माफियाओं को मिटाने के लिए विशेष अभियान चलाया है. उमेशपाल हत्याकांड के मोस्ट वांटेड शूटर और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया. आज दोपहर 12:30 बजे असद के झांसी में छिपे होने की सूचना मिली थी. इसी पर पुलिस की टीम वहां पहुंची, अपराधियों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग की इस दौरान असद और गुलाम एनकाउंटर में ढेर हो गया. उन्होंने कहा कि असद के पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं.
प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि ऐसी रिपोर्ट थी कि असद और गुलाम अतीक और अशरफ के काफिले और पुलिस की टीम पर हमला कर सकता है. 24 फरवरी वाले जैसे हमले का प्लान था, लेकिन हमारी तैयारी ऐसी थी कि वह हमला नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि पूरे ऑपरेशन को एसटीएफ की टीम ने पूरा किया है.
We had information that to help the accused Atiq and Ashraf escape there could be an attack on the police convoy bringing them back to UP in the case (Umesh Pal murder case). In view of this information, teams of civil police and special forces were deployed: Prashant Kumar,… pic.twitter.com/AyZcwUBvL6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
STF चीफ अमिताभ ने कई बदमाशों को किया ढेर
बता दें कि डीएसपी नवेंदु और विमल के नेतृत्व में यूपी STF की टीम ने इस एनकाउंटर ऑपरेशन को अंजाम दिया. STF के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि दोनों आरोपियों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, मगर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए. अमिताभ इससे पहले भी यूपी के कई बड़े मामलों में बदमाशों को ढेर कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: असद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की पत्नी का आया बड़ा बयान, CM योगी को कहा..
' यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ ...