/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/18/80-mulayam.jpg)
मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई समाजवादी पार्टी (सपा) में लड़ाई अभी भी थमी नहीं है। समाजावादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू को समर्थन देने का फैसला किया है।
जबकि उनके बेटे अखिलेश यादव विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी की अंदरूनी कलह की वजह से मुलायम ने वेंकैया नायडू का समर्थन किया है।
वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे खुशी है कि मुलायम सिंह जी ने अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया।'
इससे पहले भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुलायम ने एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया था। सोमवार को मुलायम धड़े के शिवपाल यादव ने कहा था कि उन्होंने रामनाथ कोविंद को वोट दिया है।
Happy that Sh Mulayam Singh ji blessed me and extended his full support
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) July 18, 2017
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को अपना नामाकंन-पत्र दाखिल किया। उनका मुकाबला विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी से है।
और पढ़ें: मायावती बोलीं, सत्तापक्ष बोलने नहीं दे रहा, दूंगी राज्यसभा से इस्तीफा
Source : News Nation Bureau