Coronavirus (Covid-19) आगरा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 200 सौ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. एक सब्जी बेचने वाले कोरोना (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे इलाका में हड़कंप मच गया है. टेम्पो से सब्जी मंडी से सब्जी लाकर ठेल पर रख कॉलोनियों में बेचा करता था. स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आने वालों की लिस्ट बना रहा है. प्राशाशन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिकन्दरा सब्जी मंडी को बंद करा दिया है. मंडी में जाने की अनुमति अब किसी को नहीं है. सब्जी विक्रेता हरीपर्वत के फ्री गंज इलाके का है. फ्री गंज इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है. सब्जी विक्रेता से संक्रमण फैलने खतरा मंडरा रहा है.
यह भी पढ़ें- पालघर में संतों की हत्या से मचा हाहाकार, सवालों के घेरे में महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार
संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1100
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को संक्रमितों (Corona Virus) की संख्या बढ़कर 1100 हो गई. इस वायरस की चपेट में 50 जिले आ गए हैं. रविवार को 125 नए मरीज मिले हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 240, लखनऊ में 165, गाजियाबाद में 41, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 95, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 30, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 57, वाराणसी में 14, शामली में 22, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 74, बरेली में 6, बुलंदशहर में 15, बस्ती में 19, हापुड़ में 16, गाजीपुर में 5, आजमगढ़ में 7, फीरोजाबाद में 48, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 72 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 4, रायबरेली में 2, औरैया में 6, बाराबंकी में 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में इस वेबसाइट की मदद से लोग घर बैठे पा सकते हैं अपना राशन
संक्रमित लोगों में 78 प्रतिशत पुरुष और 22 प्रतिशत महिलाएं शामिल
कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 22, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूं में 8, रामपुर में 14, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 10 व भदोही में 1, कासगंज में 3, इटावा में 3, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज 5, संत कबीर नगर 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1, मऊ में 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पजिटिव आई है. प्रदेश में कोरोना से कुल 17 मौतें हो चुकी हैं. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आइसोलेशन में 1050 लोग, जबकि 10234 लोगों को मेडिकल क्वारंटीन में रखा गया है. अब तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव केसों में शून्य से 20 उम्र के 18़ 5 प्रतिशत, 21 से 40 की उम्र के 47.3 प्रतिशत, 41 से 50 की उम्र के 24.7 प्रतिशत और 60 से अधिक की उम्र के 09.4 प्रतिशत संक्रमित हैं. उन्होंने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में 78 प्रतिशत पुरुष और 22 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं.