सब्जी के दाम छू रहे हैं आसामानस लखनऊ में कई सब्जियों ने लगाए शतक

ठंड के मौसम के साथ ही राजधानी लखनऊ में सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं. नारेही बाजार सब्जी मंडी में बढ़ती कीमतों को लेकर खरीदारों और विक्रेताओं, दोनों में अलग-अलग राय है.

author-image
Ravi Prashant
New Update

ठंड के मौसम के साथ ही राजधानी लखनऊ में सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं. नारेही बाजार सब्जी मंडी में बढ़ती कीमतों को लेकर खरीदारों और विक्रेताओं, दोनों में अलग-अलग राय है.

राजधानी लखनऊ में ठंड के मौसम के साथ सब्जियों की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. नरेही बाजार की सब्जी मंडी में दाम बढ़ने से खरीदारों और विक्रेताओं दोनों की अलग-अलग राय सामने आ रही है. मंडी में पालक, बथुआ, सरसों, गोभी, टमाटर, अदरक, शिमला मिर्च, बैंगन और भिंडी जैसी अधिकतर सब्जियां नजर आ रही हैं, लेकिन इनके दाम पिछले महीने की तुलना में काफी ऊपर चले गए हैं.

Advertisment

शतक लगा चुकी हैं सब्जियां

मंडी में मौजूद सब्जी विक्रेता संजू चौहान ने बताया कि दिवाली से ठीक पहले कुछ सब्जियों के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर थे। उन्होंने कहा कि “मटर दिवाली के समय 500 रुपये किलो तक पहुंच गई थी, लेकिन अब 100 रुपये किलो बिक रही है. कुछ सब्जियों की कीमतें अभी भी मौसम और मांग के कारण ऊंची चल रही हैं।” उनके मुताबिक करेला, भिंडी, परवल जैसी सब्जियां 100 रुपये से 120 रुपये तक के दाम पर बिक रही हैं. वहीं गोभी की कीमत प्रति पीस 25 से 30 रुपये तक है.

टमाटर 70 के पार

दूसरे सब्जी विक्रेता मोहम्मद रफ़ी ने भी बढ़ती कीमतों की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि गोभी 30 से 40 रुपये प्रति पीस मिल रही है, जबकि टमाटर 70 रुपये किलो बिक रहा है। रफ़ी का कहना है कि “ठंड शुरू होने और शादी-विवाह के सीजन का असर सब्जियों की कीमतों पर साफ दिख रहा है.”

ग्राहकों का क्या कहना है? 

ग्राहकों का भी मानना है कि इन दिनों अधिकांश सब्जियां 50 रुपये से 100 रुपये के बीच पहुंच चुकी हैं. मंडी में सब्जी खरीदने आए मयंक नाम के स्थानीय निवासी ने कहा, “दाम स्पष्ट रूप से बढ़े हुए हैं. ठंड में सब्जियों के दाम बढ़ना सामान्य है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में कीमतें धीरे-धीरे कम होंगी.’’

वहीं एक अन्य ग्राहक अमन का कहना है कि मौसम बदलने पर ज्यादातर हरी सब्जियों की कीमतें ऊपर जाती हैं. उन्होंने बताया कि “टमाटर 70 रुपये किलो और करेला 2 पाव के हिसाब से 50 रुपये के आसपास मिल रहा है. कुछ सब्जियों की मांग अधिक होने से दाम बढ़े हैं, लेकिन यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहती.’’

कुल मिलाकर लखनऊ की सब्जी मंडियों में फिलहाल 50 से 120 रुपये प्रति किलो तक सब्जियां बिक रही हैं. शादी–विवाह के मौसम और नई सब्जियों के आने में देरी के कारण दामों में बढ़ोतरी बनी हुई है. उम्मीद की जा रही है कि ठंड के बढ़ते दिनों में नई फसलों की आवक बढ़ने के बाद कीमतों में थोड़ी राहत मिल सकती है.

Uttar Pradesh
Advertisment