/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/02/34-65.jpg)
electricity crisis in up( Photo Credit : ANI)
बिजली संकट ( Electricity Crisis ) पर उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना ( UP State Minister Suresh Khanna ) ने कहा कि बिजली की सप्लाई बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कई स्थानों में बीच में कोयले की कमी हुई थी लेकिन अब सामान्य हो गया है और हम सभी विकल्पों का इस्तेमाल कर ज़्यादा बिजली देनी की कोशिश कर रहे हैं. सुरेश खन्ना ने कहा कि तमिलनाडु में 18.44 रुपए, आंध्र प्रदेश में 23.01 रुपए और तेलंगाना में 21.94 रुपए टैक्स है और यहां तक हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार से भी हमारे यहां टैक्स कम है। UP में पेट्रोल पर टैक्स 16.49 रु.प्रति लीटर है जबकि छत्तीसगढ़ में 22.49 रु, राजस्थान में 29.10 रुपए टैक्स है.
UP मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी में पेट्रोल-डीज़ल पर VAT अन्य राज्यों से कम है। प्रदेश में डीज़ल पर टैक्स 13.79 रु.प्रति लीटर है जबकि राजस्थान में 17.79 रुपए, छत्तीसगढ़ में 19.62 रुपए, झारखंड में 18.81 रुपए, महाराष्ट्र में 22.26 रुपए,बंगाल में 16.53 रुपए, ओडिशा में 19.35 रु.टैक्स है.
Source : News Nation Bureau