वाराणसी: दीवार टूटने से गिरे जिलाधिकारी, घायल होने के बाद भी राहत कार्य में जुटे रहे, देखें VIDEO

बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री देने के लिए जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह वहां खुद मौजूद थे

बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री देने के लिए जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह वहां खुद मौजूद थे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
वाराणसी: दीवार टूटने से गिरे जिलाधिकारी, घायल होने के बाद भी राहत कार्य में जुटे रहे, देखें VIDEO

दीवार टूटने की वजह से गिरे जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह फोटो-ANI

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा खतरे के निशान के ऊपर है. बाढ़ के पानी ने कई मोहल्लों को अपनी चपेट में ले लिया है. पानी कई लोगों के घरों के भीतर पहुंच चुका है. बाढ़ से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस दौरान वरुणा नदी के तट के किनारे कोनिया नामक मोहल्ले में राहत और बचाव कार्य चल रहा था. बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री देने के लिए जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह वहां खुद मौजूद थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- RBI गवर्नर का बड़ा बयान, कहा-वैश्विक विकास धीमा, लेकिन दुनिया में नहीं है कोई मंदी

वे एक ऊंची छत पर खड़े होकर राहत सामग्री का वितरण कर रहे थे. उसी समय दबाव बढ़ने की वजह से छत की दीवार टूट गई और जिलाधिकारी नीचे गिर गए. राहत की बात ये रही कि वह पानी में न गिरकर सीधे नाव पर गिरे. वे खुद घायल हो गए. अपनी चोट की परवाह न करते हुए जिलाधिकारी राहत कार्य में फौरन जुट गए. इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिलाधिकारी की मुस्तैदी और जज्बे को देख इलाके लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. डीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Narendra Modi varanasi flood District Magistrate Surendra Singh
Advertisment