वाराणसी में मोदी किट को लेकर आपसी झड़प, पथराव में इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल

मौके पर पहुंची पुलिस ने थाना गांव में जमकर तांडव मचाया. कई मुसहरों की मड़इयां फूंक दी गई हैं.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

फूलपुर पुलिस थाना क्षेत्र के थाना गांव में शनिवार की शाम मोदी किट को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद मुसहर समुदाय के लोग उग्र हो गए. आरोप है कि उन्होंने पुलिस पर पथराव किया. इस हमले में फूलपुर के इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. खबर है कि उग्र भीड़ ने पुलिस का टियर गन और एक मोबाइल छीन लिया है. पुलिस की एक बाइक भी फूंक दी गई है. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने थाना गांव में जमकर तांडव मचाया. कई मुसहरों की मड़इयां फूंक दी गई हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे जमाती, अब कानपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों-नर्सों के साथ की अभद्रता

मोदी किट का खाद्यान्न देने की मांग

मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. समूचे इलाके को सील कर दिया गया है. घटनाक्रम के मुताबिक फूलपुर थाना क्षेत्र के थाना गांव में शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे मोदी किट (अनाज) को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. इसमें एक पक्ष गांव के दबंगों का था और दूसरा मुसहरों का. बताया जा रहा है कि विवाद का असली कारण मुसहरों को मोदी किट न दिया जाना था. मुसहर समुदाय का कहना था कि वो भी बीजेपी के समर्थक हैं. उन्हें भी मोदी किट का खाद्यान्न दिया जाए.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में तबलीगी जमात से जुड़े 5 महिलाओं समेत 10 इंडोनेशियाई नागरिक हिरासत में, FIR दर्ज 

मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

इस घटना को आगामी प्राधानी के चुनाव को भी जोड़कर देखा जा रहा है. इस गांव में दो मुसहर बस्तियां हैं. दोनों बस्तियों के लोग गोलबंद होकर दूसरे पक्ष से भिड़ गए थे. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मारतंड प्रताप सिंह समेत तमाम पुलिस अफसर व कई थानों फोर्स आरोपितों को पकड़ने में जुटी हुई है.समूचे इलाके को सील कर दिया गया है. एसपीआरए मारतंड प्रताप सिंह ने इस घटना को जातीय संघर्ष बताया है. वो यह नहीं बता सके कि विवाद किस बात शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि घटना की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है.

Modi KIT Stone Pelting up-police varanasi PM modi
      
Advertisment