/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/03/nepal-pm-sher-bahadur-deuba-accompanied-by-his-wife-arzu-deuba-offers-prayers-at-kashi-vishwanath-temple-47.jpg)
Nepal PM Sher Bahadur Deuba with wife Arzu Deuba( Photo Credit : ANI)
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपनी पत्नी आरजू देउबा के साथ वाराणसी पहुंचे. यहां दोनों ने काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की. पूजन के बाद नेपाली पीएम को एक फिल्म के जरिये काशी विश्वनाथ धाम के इतिहास व निर्माण के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके बाद नेपाली पीएम गंगा घाट पहुंचेंगे और धाम से मां गंगा का दर्शन करेंगे. इसके बाद पैदल ही वह साम्राज्येश्वर पशुपतिनाथ महादेव मंदिर जाएंगे और वहां पर रुद्राभिषेक करेंगे. मंदिर के सदस्यों के साथ नेपाल के पीएम बैठक करेंगे. बता दें कि ये मंदिर नेपाली मंदिर के नाम से भी मशहूर है.
Nepal PM Sher Bahadur Deuba accompanied by his wife Arzu Deuba offers prayers at Varanasi's Kashi Vishwanath temple pic.twitter.com/j0xhFDkREN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 3, 2022
बता दें कि देउबा एक से तीन अप्रैल तक तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोनों देशों के मध्य भारत के सहयोग से बनाई जा रही रेल सेवा का उद्घाटन भी किया था. अपनी यात्रा के तीसरे दिन वो वाराणसी पहुंचे हैं. इससे पहले, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
Prime Minister of Nepal Sher Bahadur Deuba offers prayers at Kaal Bhairav temple in Varanasi
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath also present pic.twitter.com/6okWm3LCNt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 3, 2022
HIGHLIGHTS
- नेपाल के प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा
- बाबा विश्वनाथ के किये दर्शन
- काल भैरव के भी किये दर्शन, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद
Source : News Nation Bureau