वाराणसी का दानवीर, लोगो को दे रहा है 500 के छुट्टे

वाराणसी का व्यापारी व बिस्कुट संघ के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा, लोगों को 500 का छुट्टे रूपये दे रहे है।

वाराणसी का व्यापारी व बिस्कुट संघ के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा, लोगों को 500 का छुट्टे रूपये दे रहे है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
वाराणसी का दानवीर, लोगो को दे रहा है 500 के छुट्टे

देशभर में 500 और 1000 नोट पर लगे बैन से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि, वाराणसी का व्यापारी व बिस्कुट संघ के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा, लोगों को 500 का छुट्टे रूपये दे रहे है। जी हां सही पढ़ा आपने। मंगलवार रात से छुट्टे के लिए परेशान होने वालों की दिक्कत को देखते बग्गा ने ये फैसला किया था।

Advertisment

इसे भी पढ़ें: शमशान घाट में 500-1000 के नोट छुट्टे कराने को मजबूर दिखे लोग

बग्गा का कहना है,'लोगो के पास 500 और 1000 के नोट तो है पर छोटे नोट नहीं है लोगों के इस परेशानी को देखते हुए उन्होंने 500 रुपये का नोट लेकर उन्हें खुदरा रुपये दे रहे है ताकि उनकी जीविका चलती रहे।''

बग्गा ने उन लोगों की मदद की जिनके पास घर के जरुरत के सामान तक खरीदने के लिए खुदरा रुपये नहीं है। बहरहाल जहां लोगो का खुदरा रुपये न मिलने से बुरा हाल है ऐसे में एक व्यापारी की मदद से कुछ लोगो को ही सही फौरी तौर पर मदद तो मिल ही गयी है।

Source : News Nation Bureau

note ban Man giving change of 500 rs people trouble
Advertisment