वाराणसी में फिर हुआ हादसा, निर्माणाधीन फ्लाईओवर की प्लेट नीचे सड़क पर गिरी

वाराणसी के बाबतपुर रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक प्लेट अचानक गिर गया, हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है।

वाराणसी के बाबतपुर रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक प्लेट अचानक गिर गया, हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
वाराणसी में फिर हुआ हादसा, निर्माणाधीन फ्लाईओवर की प्लेट नीचे सड़क पर गिरी

वाराणसी में सड़क हादसा (एएनआई)

वाराणसी में एक बार फिर से निर्माणाधीन फ्लाईओवर के एक प्लेट गिरने का मामला सामने आया है। हालांकि इस बार फ्लाईओवर हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Advertisment

वाराणसी के बाबतपुर रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक प्लेट अचानक गिर गया, हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है।

बता दें कि आज से 16 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ऐसे ही एक फ्लाईओवर हादसा हुआ था जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी।

ऐसे में सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि आख़िरकार वाराणसी में बार-बार इस तरह की लापरवाही क्यों हो रही है।

इससे पहले भी 15 मई को जब वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसा हुआ था तो आम लोगों के लिए सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे लेकिन आज की इस घटना ने सरकार की मंशा पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

15 मई को कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा गिर जाने से इसकी चपेट में आकर 15 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई वाहन दब गए और 6 लोग घायल हो गए। चारों तरफ चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई।

फ्लाईओवर का निर्माण उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कारपोरेशन करवा रहा था।

और पढ़ें- वाराणसी हादसे के बाद सौदेबाजी, एक शव के पोस्टमार्टम के बदले 300 रूपये मांगने का आरोप

Source : News Nation Bureau

varanasi flyover hadsa under-construction flyover falls Babatpur road Flyover accident Under Construction Flyover
Advertisment