Advertisment

जांच के बाद ही वाराणसी हादसा पर कुछ कहा जा सकता है: जिला मजिस्ट्रेट

पीटीआई के मुताबिक बीम के नीचे दबे वाहनों को गैस कटर से काट कर सेना और एनडीआरएफ के जवानों ने 18 शव और 30 से अधिक घायलों को बाहर निकाला है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जांच के बाद ही वाराणसी हादसा पर कुछ कहा जा सकता है: जिला मजिस्ट्रेट

वाराणसी दुर्घटना

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार शाम को कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आख़िर यह हादसा हुआ कैसे जबकि राज्य सरकार की निगरानी में काम हो रहा था।

हालांकि इस बारे में जिला मजिस्ट्रेट योगेश्वर मिश्रा ने भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया, 'जांच के बाद ही हादसे के सही वजह का पता चल पाएगा, हमलोग भी जांच रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। पीड़ितों को जल्द ही सहायता राशि भेज दी जाएगी। अब तक इस दुर्घटना में 15 लोगों की जान गई है जबकि 11 लोग घायल हैं।'

गौरतलब है कि निर्माणाधीन चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के दो बीम मंगलवार शाम सड़क पर गिर पड़े। बीम के नीचे महानगर सेवा की एक बस सहित दर्जन भर वाहन दब गए।

पीटीआई के मुताबिक बीम के नीचे दबे वाहनों को गैस कटर से काट कर सेना और एनडीआरएफ के जवानों ने 18 शव और 30 से अधिक घायलों को बाहर निकाला है।

घायलों में से 14 की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे के लगभग आधा घंटे बाद पुलिस पहुंची और तकरीबन डेढ़ घंटे बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ।

रात 10 बजे राहत कार्य का पहला चरण समाप्त हो गया। इस दौरान देरी से राहत और बचाव कार्य शुरू होने के कारण भीड़ में मौजूद लोगों ने पुलिस-प्रशासन के विरोध में कई बार नारेबाजी की।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लगभग साढ़े पांच बजे दो बीम गिरीं। एईएन कलोनी व आसपास के लोगों ने किनारे दबे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इसके बाद अंदर फंसे लोगों को निकालने में जुट गए।

एनडीआरएफ के आने के बाद बचाव कार्य में तेजी आई। लगभग साढ़े सात बजे लोगों को निकाला जाना शुरू हुआ।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Flyover collapse Varanasi flyover accident Varanasi Bridge
Advertisment
Advertisment
Advertisment