/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/08/gyanvapi-35.jpg)
Gyanvapi ( Photo Credit : Twitter/ANI)
Worship of Shivling in Gyanvapi Premises: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi complex) में मिले कथित शिवलिंग की पूजा के मामले में बड़ा फैसला टल गया है. अब कोर्ट ने इस मामले के फैसले के लिए अगली तारीख मुकर्रर कर दी है. कोर्ट 14 नवंबर को इस केस पर अपना फैसला सुना सकती है. वाराणसी की कोर्ट इस बात पर फैसला सुनाएगी कि शिवलिंग की पूजा की अनुमति दी जाए या नहीं. इससे पहले, कोर्ट ने कार्बन डेटिंग की मांग को ये कहते हुए खारिज कर दिया था कि कार्बन डेटिंग करना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन होगा.
बता दें कि वाराणसी सिविल सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट (Civil Judge Senior Division Fast Track court) तीन याचिकाओं पर फैसला सुनाने वाली थी, जिसे 14 नवंबर तक के लिए टाल दिया गया है. इन याचिकाओं में स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर (Swayambhu Jyotirlinga Bhagwan Vishweshwar) की पूजा तुरंत शुरू करने, समूचे ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपने और मुस्लिमों की एंट्री ज्ञानवापी में बैन करना शामिल है.
#UPDATE | Verdict in the Gyanvapi mosque case to not come today; next date of hearing to be November 14th.#UttarPradeshhttps://t.co/a4IBgJYR2m
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 8, 2022
मुस्लिमों की एंट्री पर कोई रोक नहीं
इन तीनों याचिकाओं पर फैसले को लेकर सभी की निगाहें वाराणसी कोर्ट पर हैं. बता दें कि मौजूदा समय में ज्ञानवापी में मुस्लिमों की एंट्री पर कोई रोक नहीं है और वो नियमित तौर पर होने वाली नमाज में शामिल होने ज्ञानवापी परिसर में जाते हैं.
कार्बन डेटिंग की मांग हो चुकी है खारिज
इसी मामले में एक अन्य याचिका शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने की मांग को लेकर थी, जिसे कोर्ट खारिज कर चुकी है. हालांकि कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला देते हुए कार्बन डेटिंग की मांग को खारिज किया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कथित शिवलिंग को सुरक्षित रखने का आदेश दिया था. वाराणसी की कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि अगर कार्बन डेटिंग के समय शिवलिंग को कोई नुकसान पहुंचा, तो ये सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना होगी. हालांकि मुस्लिम पक्ष ने कथित शिवलिंग को फौव्वारा बताया है.
HIGHLIGHTS
- ज्ञानवापी को लेकर तीन याचिकाओं पर फैसला टला
- मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की भी हुई है मांग
- शिवलिंग की पूजा की अनुमति कोर्ट से मांगी
Source : News Nation Bureau