Gyanvapi: हिंदू पक्ष की मांग खारिज, शिवलिंग की नहीं होगी कार्बन डेटिंग

Gyanvapi Case: वाराणसी जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें 'कथित शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग कराने की मांग की गई थी. ये याचिका 4 महिलाओं ने दाखिल की थी, जिसमें शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए बगैर उसकी कार्बन डेटिंग की मांग की थी. हालांकि मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की मांग पर आपत्ति जताई थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है.

Gyanvapi Case: वाराणसी जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें 'कथित शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग कराने की मांग की गई थी. ये याचिका 4 महिलाओं ने दाखिल की थी, जिसमें शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए बगैर उसकी कार्बन डेटिंग की मांग की थी. हालांकि मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की मांग पर आपत्ति जताई थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Gyanvapi case

Gyanvapi Case( Photo Credit : File)

Gyanvapi Case: वाराणसी जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें 'कथित शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग कराने की मांग की गई थी. ये याचिका 4 महिलाओं ने दाखिल की थी, जिसमें शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए बगैर उसकी कार्बन डेटिंग की मांग की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. वाराणसी कोर्ट का ये फैसला हिंदू पक्ष के लिए झटके जैसा है, क्योंकि हिंदू पक्ष चाहता था कि कार्बन डेटिंग सुरक्षित तरीके से किया जाए और फिर पूजा-पाठ की अनुमति दी जाए. लेकिन कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट का हवाला देते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया है. 

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का दिया हवाला

वाराणसी कोर्ट के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने अपने फैसले में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कथित शिवलिंग को सुरक्षित रखने के लिए कहा है. ऐसे में अगर शिवलिंग को कार्बन डेटिंग के दौरान कोई नुकसान पहुंचता है, तो ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी करने जैसा होगा. जो गलत माना जाएगा. इसके अलावा शिवलिंग को किसी तरह को नुकसान पहुंचाना हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात की तरह होगा. ऐसे में कार्बन डेटिंग की मांग को माना नहीं जा सकता.

HIGHLIGHTS

  • कार्बन डेटिंग की मांग खारिज
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश का दिया हवाला
  • कार्बन डेटिंग से शिवलिंग को नुकसान पहुंचने का डर

Source : News Nation Bureau

varanasi Gyanvapi case कार्बन डेटिंग Shiva Linga
      
Advertisment