वाराणसी में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस.के. पांडे ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन करने के दौरान गिरफ्तार किए गए 59 लोगों में से 57 लोगों की जमानत मंजूर कर दी है. इन लोगों में एक व्यक्ति की 14 महीनों की बेटी है. अदालत ने इसके लिए प्रत्येक जमानती को 25,000 रुपये के दो बॉन्ड भरने का आदेश दिया. गिरफ्तार किए गए 59 प्रदर्शनकारियों में से 57 लोगों ने जमानत के लिए याचिका दी थी. इन लोगों को गुरुवार को औपचारिकताएं पूरी होने के बाद रिहा कर दिया जाएगा.
एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) चलाने वाले रवि शेखर और उनकी पत्नी एकता की गिरफ्तारी का मामला कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पिछले सप्ताह लखनऊ में उठाया था. इनकी 14 महीने की बेटी है और दोनों लोगों के गिरफ्तार होने के बाद जिसकी देखभाल पड़ोसी कर रहे हैं. 12 दिनों से जेल में बंद इस दंपती की एक साल की बच्ची चंपक ने खाना-पीना भी छोड़ दिया था. बच्ची की मां की रिहाई के लिए पीएम मोदी से भी गुहार लगाई गई थी.
प्रदर्शनकारियों को 19 दिसंबर को चेतगंज क्षेत्र में तब गिरफ्तार कर लिया गया था जब वे बेनिया बाग मैदान सीएए-विरोधी बैठक में भाग लेने के लिए मार्च कर रहे थे. वाराणसी में 19 और 20 दिसंबर को सीएए विरोधी प्रदर्शन हुए.
Source : IANS/News Nation Bureau