UP News: मेरठ-लखनऊ के बीच 13 दिनों तक वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द, 26 ट्रेनें कैंसिल

UP News: अगर आप मेरठ से लखनऊ के बीच ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है, क्योंकि इस रूट पर कुल 26 ट्रनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है.

UP News: अगर आप मेरठ से लखनऊ के बीच ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है, क्योंकि इस रूट पर कुल 26 ट्रनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
meerut lucknow vande bharat train cancelled

meerut lucknow vande bharat train cancelled(representative) Photograph: (social)

UP News:  उत्तर प्रदेश के मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 13 दिनों के लिए रद्द कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इसके पीछे का कारण राजधानी लखनऊ में चल रहे रेलवे मंडल बालामऊ की यार्ड रिमॉडलिंग बताया जा रहा है. इसकी वजह से 26 ट्रेन रद्द की गई हैं, जिनमें वंदे भारत समेत राज्यरानी एक्सप्रेस शामिल है. इसके अलावा नौचंदी एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 22489-90 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का 7 से 19 फरवरी तक परिचालन रद्द रहेगा. 14 से 19 फरवरी तक ट्रेन नंबर 22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस नहीं चलाई जाएगी.

नौचंदी एक्सप्रेस का बदला रूट

इसके अलावा नौचंदी एक्सप्रेस के रूट में बदलाव देखने को मिलेगा. ये ट्रेन 14 से 18 फरवरी तक लखनऊ-कानपुर-खुर्जा-हापुड़ होकर चलाई जाएगी. इस ट्रेन का परिचालन अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली नहीं होगा. ब्लॉक के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस 13 दिन और राज्यरानी छह दिन नहीं चलने से यात्रियों को खासा परेशानी झेलनी पड़ेगी. बता दें कि सुबह के समय लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर की यात्रा के लिए ये ही दोनों ट्रेनें हैं, जिनके रद्द होने से मजबूरन यात्रियों को बसों से सफर करना पड़ेगा.

18 से शुरू होगी ये स्पेशल ट्रेन

बता दें कि महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन 18 से 24 फरवरी के बीच दो-दो फेरों में वैष्णो देवी कटरा फाफामऊ जंक्शन कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा. इस ट्रेन में एसी, स्लीपर व जनरल बोगियां होंगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 04613 वैष्णो देवी कटरा फाफामऊ जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल 18 व 23 फरवरी को वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सुबह 3ः50 बजे रवाना होगी.

ये है पूरा शेड्यूल

ट्रेन जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, सानेहवाल, अंबाला, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद, बरेली होते हुए रात 11ः57 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद यहां पांच मिनट का स्टॉपेज होगा, फिर रायबरेली होते हुए सुबह 4ः25 बजे फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04614 फाफामऊ जंक्शन वैष्णो देवी कटरा कुंभ मेला स्पेशल 19 व 24 फरवरी को फाफामऊ से शाम 7ः30 बजे चलकर लखनऊ रात 12ः10 बजे पहुंचेगी तथा उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए अगली रात 10 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी.

UP News Uttar Pradesh Vande Bharat state news state News in Hindi Meerut Lucknow Rajya Rani Express
      
Advertisment