/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/26/flu-vaccine-29.jpg)
UP: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए डॉक्टर, नर्स समेत की छुट्टियां रद्द( Photo Credit : न्यूज नेशन)
उत्तर प्रदेश में अगले महीने से होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के मद्देनजर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सभी प्रकार की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं. योगी सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इसमें संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके तहत इस दिसंबर माह के अलावा अगले वर्ष 31 जनवरी तक सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. छुट्टी पर चल रहे अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 16 दिसंबर को हर हाल में अपने कार्यस्थल पर अपना योगदान दें.
Family Welfare Department of Uttar Pradesh cancels all leaves of officers and employees of the Directorate General, in view of "proposed COVID-19 vaccination in the months of December 2020 and January 2021, during which their cooperation is needed." pic.twitter.com/rrnRs6tq5R
— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2020
वैक्सीन लगाने का दिया जा रहा प्रशिक्षण
स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीन के भण्डारण के साथ-साथ वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही वैक्सीन के लिए तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने का भी कार्य किया जा रहा है. जिसके क्रम में मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित कर दिया गया है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us