/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/22/455795667-Trainderailed-6-16.jpg)
बुधवार देर रात मुरादाबाद - बरेली के बीच एक ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे
देश में जहां एक तरफ बुलेट ट्रेन की बात होती है तो वहीं देश के किसी हिस्सें में कोई ट्रेन हादसे का शिकार हो जाती है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश से हैं. जहां बुधवार देर रात मुरादाबाद - बरेली के बीच एक ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत रही कि ट्रेन खाली थी. लेकिन इस हादसे से कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए. वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन इस हादसे की वजह से अभी तक कुल 17 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. हादसे के बाद से ही कई सीनियर अफसरों का मौके पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. मौके पर जेसीबी, एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई है.
बताया जा रहा है कि जिन स्टेशन की ट्रेनों में बदलाव किया गया है, वहां पर लगातार अनाउंसमेंट करवाई जा रही है. ताकि यात्रियों को परेशानी न हो. इस दुर्घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ है. हालांकि कुछ इमरजेंसी नंबर जारी किए गए हैं.
SPN 43297 (Railway) & 05842223462 (BSNL)
Six coaches of an empty rake derailed in Rampur district between Damora and Duggan station on Moradabad-Bareilly Junction section
— ANI Digital (@ani_digital) November 22, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/HeCHbvTasrpic.twitter.com/pmIevIkOCp
BE 3101 (Railway) & 05812558161 & 05812558162 (BSNL)
MB 2101(Railway) & 05912420962 &1072 (BSNL)
गौरतलब है कि अभी पिछले महीने ही उत्तर प्रदेश के रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के वेपटरी होने के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी.