New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/11/accidentrailway-43-5-54.jpg)
हादसे में दो छात्र नेताओं की भी हुई मौत
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे के पेड़ से जा टकराई जिसमें दो छात्र नेताओं सहित चार लोग मारे गए. दुर्घटना हलधरपुर इलाके के पहसा बाजार के पास हुई. मृतकों की पहचान रविकांत यादव (23), उदय यादव (20) (दोनों लोकप्रिय छात्र नेता थे), अभिनेंद्र यादव (22) व संदीप सिंह के रूप में हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि कार तेज रफ्तार से चल रही थी और वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल पर बरामद एक फोन में चारों मृतकों की कार में बैठे हुए एक सेल्फी मिली है जो दुर्घटना से कुछ समय पहले ली गई प्रतीत हो रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. अस्पताल के बाहर छात्रों का एक बड़ा समूह एकत्र हो गया है.
Advertisment
Source : News Nation Bureau
two student leaders dead in road accident
two student leaders dead
Car Accident
Road Accident
Accident
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us