/newsnation/media/media_files/2025/11/27/up-cm-yogi-urges-youtube-to-build-viksit-bharat-with-team-work-and-discipline-2025-11-27-13-34-06.jpg)
CM योगी ने युवाओं से की विकसित भारत बनाने की अपील, भाषण में भगत सिंह और स्वामी विवेकानंद को किया याद Photograph: (Source - X/@myogiadityanath)
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते मंगलवार यानि 25 नवंबर को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के डायमंड जुबली के जश्न समारोह में देश के युवाओं से अपनी क्षमता पहचानने के लिए प्रेरित किया. मंच से उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक युवा को वैश्विक स्तर पर आ रही चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को तैयार करना होगा. जिससे विकसित भारत की संरचना की जा सके, अपने भाषण में उन्होंने भगत सिंह और स्वामी विवेकानंद का भी जिक्र किया.
सीएम योगी ने युवाओं को दिया संदेश
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में युवाओं को राष्ट्रीय एकता के लिए सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार रहने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि 19वीं जम्बूरी जो अपील करती है उसी की आपसे अपेक्षा है. सीएम ने लगातार इस बात पर जोर दिया कि युवा शक्ति देश को माहनता की ओर बढ़ाती है. उन्होंने कहा,
"जम्बूरी जो भी अपेक्षा करती है, वह राष्ट्र के युवाओं से अनिवार्य अपेक्षा है .अगर हम सब इस मिशन के लिए एकजुट हो जाएं, तो राष्ट्र के सामने कोई भी चुनौती ज्यादा देर तक टिकी नहीं रहेगी"
यह भी पढ़ें - नोएडा को मिलेगी एक और अस्पताल की सौगात, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
असीमित क्षमता का प्रदेश है यूपी
अपने भाषण में आगे सीएम योगी ने उत्तरप्रदेश को असीमित क्षमता वाला प्रदेश बताया. साथ ही भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा
"भगवान राम और श्रीकृष्ण ने यूपी में जन्म लिया. महात्मा बुद्ध ने पहला उपदेश यहीं दिया. 1857 में भारत की आजादी के लिए झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अग्नि जलाई.उसी ऊर्जा का आव्हान करने के लिए आज सभी लोग जम्बूरी के आयोजन में जुटे हैं. सफलता की प्राप्ति तब होती है जब टीमवर्क और अनुशासन होता है. एक दिशा में लगाई गई ऊर्जा विफल नहीं जाती है. व्यक्ति अपने ऊपर विश्वास से वास्तविकता को बदल सकता है."
युवा साथियो, मैं आप सबका आह्वान करूंगा... pic.twitter.com/orvUvo2fpR
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 25, 2025
भगत सिंह और स्वामी विवेकानंद का उदाहरण दिया
सीएम योगी ने युवाओं को शहीद भगत सिंह और स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि उम्र कभी भी सफलता के आड़े नहीं आती है. उम्र का बंधन सफलता को नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा,
"जब राष्ट्र का युवा जाग जाता है तो वर्तमान यशस्वी हो जाता है. आपके सामने भगत सिंह, मेजर ध्यानचंद और चंद्रशेखर आजाद और स्वामी विवेकानंद का उदाहरण है. जो साबित करते हैं इतिहास किसी भी उम्र में रचा जा सकता है."
यह भी पढ़ें - यूपी में ड्रग्स तस्करी पर नकेल कसने के लिए योगी सरकार ने खोला नया मोर्चा, लिया ये बड़ा फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us