उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे की सड़क हादसे में मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में एक सड़क हादसे में उत्तराखंड (Uttarakhand) के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय (Arvind Pandey) के बेटे अंकुर पांडेय (Ankur Pandey) की मौत गई.

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में एक सड़क हादसे में उत्तराखंड (Uttarakhand) के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय (Arvind Pandey) के बेटे अंकुर पांडेय (Ankur Pandey) की मौत गई.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे की सड़क हादसे में मौत

अंकुर पांडेय (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में एक सड़क हादसे में उत्तराखंड (Uttarakhand) के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय (Arvind Pandey) के बेटे अंकुर पांडेय (Ankur Pandey) की मौत गई. जानकारी के मुताबिक, गाड़ी के ड्राइवर की भी इस हादसे में जान चली गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सहारनपुर: आंगन में सो रहे तीन महीने के बच्चे को उठा ले गए आवारा कुत्ते, खेत में मिला शव

जबकि एक गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह दुर्घटना लखनऊ हाईवे पर फरीदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई. यह हादसा उस समय हुआ जब अंकुर पांडेय गोरखपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर: छेड़छाड़ से रोका तो दबंग ने परिवार पर चढ़ा दी कार, मां-चाची की मौत

कार एक ट्रक में टकराकर दुर्घटना का शिकार हुई. हादसे में अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. लेकिन अस्पताल में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंकुर पाण्डेय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

HIGHLIGHTS

  • शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे गोरखपुर
  • अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
  • सीएम योगी ने व्यक्त किया शोक

Source : News Nation Bureau

hindi news Uttarakhand News uttar-pradesh-news Bareilly News Bareilly
      
Advertisment