logo-image

यूपी: प्रशासनिक जरूरत को देखते हुए नोएडा में 41 चौकी इंचार्ज के किए गए तबादले

प्रशासनिक जरूरत और बेहतर काननू व्यवस्था को देखते हुए नोएडा जोन के पुलिसबल और थाना इंचार्ज का तबादला कर दिया गया हैं. ये फैसला पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिया गया है.

Updated on: 01 Aug 2020, 09:23 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के नोएडा-1 जोन में 41 चौकी इंचार्ज के तबादले कर दिए गए हैं. प्रशासनिक जरूरत और बेहतर काननू व्यवस्था को देखते हुए नोएडा जोन के पुलिसबल और थाना इंचार्ज का तबादला कर दिया गया हैं. ये फैसला पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिया गया है. इसमें उषा कुशावाहा, प्रमोद त्यागी, पवन मिश्रा, संजीव बलियान, सलाउद्दीन,  प्रताप सिंह, किशन पाल, राघवेंद्र सिंह, हरवीर सिंह, दिनेश कुमार, मितेन्द्र सिंह, रंजित सिंह, दर्पण चौधरी, बलवीर सिंह, अशोक कुमार, विक्रम सिंह, मनीष बलियान, राहुल कुमार, विक्रांत पवार,  हरीराम, हेमेन्त सागर, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, सुभाष चन्द्र, जितेन्द्र कुमार, भूपेन्द्र मिश्रा, विकास जैन, देवेंद्र राठी,  पंकज कुमार, रितेश कुमार, नवजीत सिंह, कमला शंकर, दुष्यंत राणा, अंकित कुमार, प्रताप सिंह, संजीव बालियान, धर्मवीर सिंह और दीपक कुमार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: कानपुर गोलीकांड: जांच के लिए SIT मांग सकती है सरकार से और वक्त, आज सौंपनी थी रिपोर्ट

बता दें कि कुछ दिन पहले ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन पुलिस अधिकारियों पर शिकंजा कसा था, जो कथित रूप से अपने-अपने जिलों में कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में विफल रहे.  इनमें 15 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं, जिनका तबादला और पोस्टिंग से संबंधित आदेश जारी किया गया है था.

कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु को झांसी स्थानांतरित कर दिया गया था. हालांकि उनके पद में कोई बदलाव नहीं किया गया था. गौरतलब है कि 2-3 जुलाई की रात को बिकरू गांव में आठ पुलिस अधिकारियों की हत्या और एक लैब तकनीशियन की अपहरण-हत्या के मद्देनजर उनका स्थानांतरण हुआ था.