अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा हार के डर से CBI का कर रही गलत इस्तेमाल

हार के भय से वह सीबीआई (CBI) का गलत इस्तेमाल कर रही है.

हार के भय से वह सीबीआई (CBI) का गलत इस्तेमाल कर रही है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा हार के डर से CBI का कर रही गलत इस्तेमाल

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh yadav) ने सोमवार को सीबीआई (CBI) के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamata banerjee) के धरने का समर्थन करते हुए कहा कि "सत्ता में वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर हथकंडे अपना रही है. हार के भय से वह सीबीआई (CBI) का गलत इस्तेमाल कर रही है." अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, "सीबीआई के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए जा रहे धरने का हम समर्थन करते हैं. सत्ता में वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर हथकंडे अपना रही है और आगामी लोकसभा चुनाव में हार के डर से वह सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है. यह गैर लोकतांत्रिक और संविधान के खिलाफ है. हम मांग करते हैं कि मामले में सही नियमों का पालन होना चाहिए, ताकि सीबीआई का राजनैतिक इस्तेमाल न किया जा सके."

Advertisment

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर तंज, कहा- हमारे CM बाबा लैपटॉप जानते नहीं तो मिलेगा कैसे

इसके पूर्व रविवार शाम उन्होंने ट्वीट किया, "भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और सीबीआई के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आजादी खतरे में है, उसके खिलाफ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं. आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट है."

Source : News Nation Bureau

BJP Uttar Pradesh cbi Mamata Banerjee Akhilesh Yadav
Advertisment