logo-image

Uttar Pradesh Cabinet Expension LIVE Updates: 23 मंत्री बनाए गए

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ की सरकार आज बुधवार को अपना पहला मंत्रिमंडल विस्‍तार करने जा रही है. लखनऊ स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.

Updated on: 21 Aug 2019, 11:14 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ की सरकार आज बुधवार को अपना पहला मंत्रिमंडल विस्‍तार करने जा रही है. लखनऊ स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस दौरान करीब 10 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही 3 से 4 स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्रियों को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि कुछ मंत्रियों को उनके पद से हटाया भी जाएगा. वित्‍त मंत्री राजेश अग्रवाल एक दिन पहले ही अपना इस्‍तीफा दे चुके हैं. मंत्रिमंडल विस्‍तार के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा करेंगे और मंजूरी के लिए राज्‍यपाल के पास भेजा जाएगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नए और प्रमोट होने वाले मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी.

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

कार्यक्रम समाप्त हुआ.

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

राज्यमंत्री के रूप में इन्होंने ली शपथ


अनिल शर्मा
महेश गुप्ता
आनंद स्वरूप कश्यप
विजय कश्यप
गिर्राज सिंह धर्मेश
लाखन सिंह राजपूत
नीलिमा कटियार
चौधरी उदयभान सिंह
चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय
रामशंकर सिंह पटेल
अजीत सिंह पाल

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

गिरिराज सिंह धर्मेश बनाए गए मंत्री.

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

विजय कश्यप को बनाया गया राज्यमंत्री.

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

आनन्द स्वरूप शुक्ला बनाए गए राज्यमंत्री.

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

महेश गुप्ता बनाए गए राज्यमंत्री.

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

अनिल शर्मा बनाए गए राज्यमंत्री.

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

रविंद्र जायसवाल बनाए गए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार।

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

श्रीराम चौहान को बनाया गया राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार।

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

अशोक कटारिया बने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार।

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

सतीश द्विवेदी को बनाया गया राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार).

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

कपिल देव अग्रवाल बने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार).

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

नीलकंठ तिवारी बनाए गए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार).

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

कमला रानी वरुण बनीं कैबिनेट मंत्री.

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

राम नरेश अग्निहोत्री को मिला कैबिनेट मंत्री का पद.

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

अनिल राजभर का हुआ प्रमोशन. राज्यमंत्री के बाद अब कैबिनेट मंत्री बनाए गए. अनिल राजभर सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्डस, प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा का मंत्रालय संभाल रहे थे.

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ।

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

सुरेश राणा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

डॉ महेंद्र सिंह बनाए गए मंत्री।

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon
स्वतंत्र प्रभार मंत्री के रूप में नीलकंठ तिवारी, कपिल देव अग्रवाल, सतीश द्विवेदी, अशोक कटारिया, राम चौहान और रवींद्र जायसवाल शामिल हैं.
calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

आज शपथ लेने वाले 6 कैबिनेट मंत्री


भूपेंद्र चौधरी - प्रमोट होने वाले स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री


अनिल राजभर - प्रमोट होने वाले स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री


महेंद्र सिंह - प्रमोट होने वाले स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री


सुरेश राणा - प्रमोट होने वाले स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री


नए कैबिनेट मंत्री - कमला रानी वरुण - विधायक घाटमपुर (कानपुर)


नए कैबिनेट मंत्री - रामनरेश अग्निहोत्री, विधायक भोगांव (मैनपुरी)

calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

लखनऊ : 24 मंत्री आज लेंगे शपथ, योगी कैबिनेट में शामिल होंगे 6 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 12 राज्य मंत्री, 11 बजे राजभवन में शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह