/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/09/worms-37.jpg)
सर्जिकल वार्ड के बेड पर रेंगते पाए गए कीड़े( Photo Credit : ANI)
उत्तर प्रदेश के महोबा जिला अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसने यहां की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है. यहां सर्जिकल वार्ड के एक बेड पर कीड़े रेंगेते हुए पाए गए. हर कोई इस घटना से हैरान है और इसे अस्पताल की गैर जिम्मेदाराना रवैया मान रहा है.
यह भी पढ़ें: वसुंधरा गुट के 6 विधायकों ने राजस्थान से बाहर जाने से किया इनकार
Mahoba: Worms were found in the beds of surgical ward of District Hospital. Chief Medical Officer says, "This is the only incident and that too due to the carelessness of the ward boy. Otherwise, the hospital remains clean. I have warned him and instructed to clean this." pic.twitter.com/j2AzVV8iOP
— ANI UP (@ANINewsUP) August 9, 2020
वहीं इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर आरपी मिश्रा का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि इस बेड पर एक मानसिक रोगी था जो कभी-कभी बिस्तर पर ही पेशाब और शौच कर देता था. इसी के चलते यहां कीड़े हो गए. यहां ऐसा पहली बार ही हुआ है औप वो भी वार्ड बॉय की गलती की वजह से. उन्होंने बताया कि अस्पताल हमेशा साफ ही रहता है. मैंने वार्ड बॉय को चेतावनी दे दी है और बेड को साफ करने के लिए भी कह दिया है.
यह भी पढ़ें: राजनाथ के ऐलान पर पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कसा तंज, कहा- धमाका फुस्स साबित हुआ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिले में हल्की बारिश के बावजबूद जिला अस्पताल में पानी भर जाता है. लेकिन अभी तक इस बारे में कोई कदम नहीं उठाया गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस मामले को उठा चुकी हैं.