उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास

बरेलीः कोटेदार ने नहीं दिया राशन, भूख से तड़प कर पत्नी की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भूख की वजह से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना फतेहंगज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मोहल्ला भोलेनगर की है।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भूख की वजह से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना फतेहंगज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मोहल्ला भोलेनगर की है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बरेलीः कोटेदार ने नहीं दिया राशन, भूख से तड़प कर पत्नी की हुई मौत

भूख से महिला की मौत (फोटो एएनआई)

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भूख की वजह से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना फतेहंगज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मोहल्ला भोलेनगर की है।

Advertisment

महिला के पति का आरोप है कि उसे कोटेदार ने राशन देने से मना कर दिया था क्योंकि महिला के बायोमेट्रिक मशीन पर फिंगरप्रिंट चाहिए थे लेकिन कई दिनों से खाना नही मिलने से महिला बीमार पड़ गई थी । जिस वजह से महिला जा न सकी और देर रात उसकी मौत हो गई।

वहीं, इस मामले पर डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने एसडीएम मीरगंज से मामले की रिपोर्ट मांगी है। डीएम ने कहा- 'मामले की रिपोर्ट के आधार पर ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।'

जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला भोले नगर निवासी इशहाक अहमद काफी गरीब हैं। वह एक झोपड़ीनुमा मकान में पत्नी सकीना (50) के साथ रहते थे। बीते दिनों पति के बीमार होने की वजह से घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई।

और पढ़ेंः मुंबई: कुर्ला में पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 लड़कियों को बचाया

सकीना ने घर के सभी जेवर बेचकर पति का इलाज कराया। धीरे-धीरे परिवार की आर्थिक स्थिति और खराब हो गई। परिवार के इतने पैसे भी नहीं बचे कि वो बाजार से कुछ भी खरीद सके।

घर में बचा हुआ राशन को पत्नी बीमार पति को खिलाती रही। धीरे-धीरे राशन खत्म होने लगा। कई दिनों तक खाना नहीं मिलने की वजह से सकीना बीमार हो गई। भूख के कारण मंगलवार की रात उसने दम तोड़ दिया।

मृतिका के पति का कहना है कि राशन के लिए पिछले कई दिनों से कोटेदार के पास चक्कर लगा रहे थे। इस महीने उसने राशन नहीं दिया। पिछले महीने भी कई बार कहने के बाद उसने पत्नी को राशन दुकान पर लाने की जिद की।

जब पत्नी को राशन दुकान पर ले गया, तब जाकर उसने राशन दिया। मेरी पत्नी की हालत ऐसी नहीं थी कि उसे राशन दुकान पर ले जा सके। खाना नहीं मिला,तो उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया।

सकीना झोपड़ी में रहती थीं और उनका बेटा दिल्ली में काम करता है। लोगों के मुताबिक, 'मुहल्ले के लोग उनकी मदद करते थे। कभी-कभी जरूरत पड़ने पर उन्हें खाना भी खिला देते थे। बताते हैं मोहल्ले वाले खाना देना भूले तो सकीना की मौत हो गई।'

एसडीएम और डीएसओ ने भी माना है कि परिवार काफी गरीब है। एसडीएम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

और पढ़ेंः राम मंदिर विवाद सुलझाने की पहल, सीएम योगी, कटियार समेत सभी पक्षकारों से श्री श्री की मुलाकात

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Uttar Pradesh Bareilly woman died woman died due to starvation woman died in bareilly
      
Advertisment