/newsnation/media/media_files/2024/12/10/gdUUKYpA36bdwYm2Qp3u.jpg)
ठंड से कांप जाएगा उत्तर प्रदेश
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है. बीते 2-4 दिनों से सुबह और रात के अलावा दिन में भी ठंड महसूस किया जा रहा है. रविवार से पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह पहाड़ सफेद बर्फ की चादर से ढक चुकी है.
यूपी में शीतलहर को प्रकोप
इस बर्फबारी का असर उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है. मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. यूपी में भी शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है, लेकिन अगले कुछ दिनों में शीतलहर से लोगों की ठंड की मार पड़ने वाली है. शीतलहर के साथ ही घने कोहरे भी लोगों को परेशना करेंगे.
यह भी पढ़ें- आफत का अलर्ट! घरों में कैद होने की कर लो तैयारी, हफ्तेभर दिखेगा मौसम का रौद्र रूप, सड़कें हो जाएंगी सूनी
#WATCH | Uttar Pradesh: A dense layer of fog engulfs the Moradabad city. pic.twitter.com/6yhEzwPdiW
— ANI (@ANI) December 10, 2024
यूपी पर पड़ेगी ठंड की मार
इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. यह अलर्ट शीतलहर और कोहरे को लेकर जारी किया गया है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाएगी. IMD की मानें तो इस साल ठंड कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में सर्दी सामान्य से ज्यादा पड़ेगी. सामान्य से औसत तापमान 2 डिग्री तक कम हो सकता है. अचानक आई तापमान में गिरावट को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था.
पारा पहुंचेगा 6 डिग्री
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हल्की बारिश भी दर्ज की गई थी. अगले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर का तापमान 6 डिग्री तक पहुंच जाएगा. यूपी और दिल्ली के अलावा हरियाणा, राजस्थान में भी शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है. राजस्थान में अभी से कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. बंगाली की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव की वजह से दक्षिण राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है. इसका सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु में दिखेगा. तमिलनाडु के अलावा आंध्र और केरल में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.