उत्तर प्रदेश : विधवा महिला की ईंट-पत्थरों से पीट कर हत्या, शव हुआ बरामद

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह एक विधवा महिला का शव बरामद हुआ।

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह एक विधवा महिला का शव बरामद हुआ।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश :  विधवा महिला की ईंट-पत्थरों से पीट कर हत्या, शव हुआ बरामद

(प्रतिकात्मक चित्र)

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह एक विधवा महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : तीन युवकों ने दो नाबालिग बहनों का किया गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की दी धमकी

पुलिस के मुताबिक, अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूरतपुर खुशकरी निवासी महिला नौदेवी बुधवार तड़के शौच के लिए गांव के बाहर गई थी। जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने नौदेवी पर हमला कर दिया और ईंट-पत्थरों से मार-मार कर हत्या कर दी।

पत्थरों के वार से शरीर लहूलुहान हो गया, जिसके बाद बदमाश फरार हो गए। सुबह ग्रामीण जब खेतों की ओर गए तो नौदेवी का शव पिड़ा मिला।

कोतवाली प्रभारी ने कहा कि जांच कर जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें : इलाज के लिए पैसे न होने कारण मां ने अपने बेटे को कुएं में फेंका, हत्या के बाद की ख़ुदकुशी

Source : IANS

Kasganj Uttar Pradesh widow
Advertisment