बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस के सिपाही को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक सिपाही छुट्टी लेकर बाइक से घर जा रहा था. गांव से कुछ ही दूर पहले हुआ हादसा. हादसे की ख़बर से मृतक सिपाही के परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक सिपाही रामपुर के मिलख थाने में तैनात था. बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के शिवनगला के पास हुआ हादसा.
Source : News Nation Bureau