New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/16/uttar-pradeshaajkibadikhabar1-18-5-47.jpg)
यूपी एसटीएफ ने अवैध शराब व नकली शराब बनाने वाला सूरज लाल यादव के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियो के पास से शराब बनाने का सामान बरामद किया गया है. बरामद सामान में 5770 लीटर अवैध रेक्टिफाइड स्परिट,पैकेजिंग मशीन, 16 पेटी मस्तेहु ब्रांड की नकली पेटी, दो बोरी यूरिया, 34000 कैप, अपराधियो के पास से 2 बाइक व एक कार भी हुई बरामद हुआ है.
Advertisment
Source : News Nation Bureau