उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 14 और 15 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद प्रदेश में आपदा प्रबंधन तंत्र भी अलर्ट मोड़ पर है. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है और ऐसे में नदी किनारे और मैदानी क्षेत्रों में बसे गांव को भी अलर्ट रहने की जरूरत. साथ ही राज्य में आने वाले पर्यटकों को बारिश के दौरान पहाड़ी रास्तों पर सतर्कता बरतनी चाहिए.
Source : News Nation Bureau