उत्तर प्रदेश में खनन घोटाले में आधा दर्जन IAS अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 6 जिलों के तत्कालीन डीएम खनन के अवैध पट्टे देने के आरोप में कार्रवाई की जद में आए हैं. हमीरपुर, फतेहपुर और देवारिया जिलों के तत्कालीन डीएम पर सीबीआई केस दर्ज कर चुकी है. अब 2013 में शामली, कौशांबी और सिद्धार्थनगर जिलों में डीएम रहे अधिकारी भी सीबीआई की रडार पर हैं. खनन घोटाले में सीबीआई में नई एफआईआर दर्ज कर सकती है. यूपी के अलग-अलग जिलों में छापेमारी के दौरान सीबीआई को अहम सबूत मिले है.
Source : News Nation Bureau