नोएडा अथॉरिटी पर किसानों ने आवाज दबाने का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि जब वह अपनी आबादी के निस्तारण की मांग को लेकर नोएडा अथॉरिटी पर धरने की तैयारी कर रहे थे, उससे पहले कुछ किसानों पर अथॉरिटी ने जबरदस्ती एफआईआर करवा दी. अथॉरिटी ने इन किसानों पर भू माफिया बताया है. किसानों का कहना है कि अगर अथॉरिटी ने FIR के जरिए किसानों की आवाज दबाने की कोशिश की तो वह इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे. किसानों का आरोप है कि अथॉरिटी उनकी आबादी की जमीन को अपनी जमीन बताकर उनके घर तोड़ने की कोशिश कर रही है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो