उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली क्षेत्र में भरतकूप पुलिस चौकी के पास बांदा के एक पुलिस अधिकारी की जीप ने साइकिल सवार एक ग्रामीण को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर हुई मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस जीप पलट दी और उसमें सवार पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया. पुलिस के मुताबिक, बांदा के एक पुलिस अधिकारी की जीप से टक्कर लगने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने पहले अधिकारी की जीप पलट दी, फिर कुछ पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी.
Source : News Nation Bureau