जौनपुर के पूर्व विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी और अन्य के खिलाफ प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में जारी किया गया है. हालांकि पूर्व विधायक की 2018 में ही मौत हो चुकी है. 2017 में सपा के टिकट पर नामांकन जुलूस में शामिल लोगों पर नारेबाजी करने का आरोप है. इस संबंध में लाइन बाजार थाने में केस दर्ज कराया गया था.
Source : News Nation Bureau