समाजवादी कुनबे में सब कुछ बनते बनते बिगड़ जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि शिवपाल यादव एक बार फिर समाजवादी हो जाएंगे. इसके संकेत अखिलेश यादव ने भी दिए थे. लेकिन अब जब बात आगे बढ़ी तो शिवपाल यादव ने दो ऐसी शर्तें रख दीं. जो अखिलेश यादव के सामने मुश्किल बन रही है. शिवपाल यादव ने पहली शर्त रखी है कि उनकी पार्टी का विलय नहीं होगा और दूसरी शर्त रखी की प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर धर्मेंद्र यादव को जिम्मेदारी मिले.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो