बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के ताहिरपुर ग्राम में शनिवार रात एक महिला की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी गई. बांसडीह कोतवाली के प्रभारी राजेश सिंह ने रविवार को बताया कि सविता राजभर (45) अपने पति जनार्दन के साथ कल रात घर के छत पर सोई हुई थी. तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने सविता को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की सुसंगत धारा में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो