ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा इलाके में बारिश के बाद गौशाला की छल गिरने से हुई 8 गौवंश की मौत के मामले में डीएम ने यमुना अथॉरिटी की भूमिका की जांच के आदेश दिए हैं. जांच में ये भी देखा जाएगा कि यमुना अथॉरिटी ने सीएम के बताए मानकों के मुताबिक ही गौशाला बनवाई थी या नहीं. ये भी जांच की जाएगी कि मानक पूरे हो रहे या नहीं, इसकी समय समय पर अथॉरिटी के अधिकारियों में जांच की या नहीं ?
Source : News Nation Bureau